• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AR Rahman admitted to Apollo Hospital in Chennai
Last Updated : रविवार, 16 मार्च 2025 (12:27 IST)

एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती - AR Rahman admitted to Apollo Hospital in Chennai
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रहमान इस समय डॉक्टर्स की निगरानी में है। 
 
एआर रहमान की हेल्थ को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के अनुसार 58 वर्षीय एआर रहमान को रविवार सुबह करीब 7 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ईसीजी हुआ। एआर रहमान की एंजियोग्राफी भी कराई गई। 
 
एआर रहमान के मैनेजर ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके जरूरी टेस्ट हुए है। रहमान अब बिल्कुल ठीक है। 
 
बता दें कि बीते दिनों ही एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई थी।