शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. applause entertainment film the rapist hitting international film festivals
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (14:49 IST)

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में फिल्म 'द रेपिस्ट' की धूम

International Film Festival
अप्लॉज एंटरटेनमेंट की पहली फीचर फिल्म 'द रेपिस्ट' को हर जगह से काफी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले अप्लॉज एंटरटेनमेंट कई सफल प्रीमियम ड्रामा सीरीज दे चुका है जिसमें क्रिमिनल जस्टिस, रुद्र : द एज ऑफ डार्कनेस और स्कैम 1992 शामिल है। 

 
अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है और 'द रेपिस्ट' के साथ इसकी शुरूआत काफी सॉलिड हुई है जिसे दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित और क्वेस्ट फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म की दमदार कहानी ने सबसे बड़े इंडियन और इंटरनेशनल फिल्म फेस्विल्स में धूम मचा दी है।
 
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तारीफ बटोरने के बाद, अब 'द रेपिस्ट' को अगस्त इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रदर्शित किया जाएगा। 
 
इस फिल्म को IFFM में तीन नॉमिनेशन्स भी मिले हैं जिनमें 'बेस्ट फिल्म', 'बेस्ट डायरेक्टर' और 'बेस्ट एक्ट्रेस' शामिल हैं। बता दें, इससे पहले फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित किम जिससेक अवॉर्ड जीत चुकी है।
 
'द रेपिस्ट' रेप की शारीरिक रचना की एक सोची-समझी परीक्षा होने के साथ, इसके अपराधियों की मानसिकता और उसके बाद के आघात का अनुभव है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मिस्टर एंड मिसेज अय्यर सहित कई प्रशंसित फिल्मों के बाद अपर्णा सेन-कोंकणा सेन शर्मा की मां-बेटी की जोड़ी के रीयूनियन को भी मार्क करती है।
 
ये भी पढ़ें
हिंदी के Silent शब्द : दमदार है जोक