रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma, Amitabh Bachchan, Birthday, Virat Kohli
Written By

अमिताभ ने लगाई फटकार तो अनुष्का ने दिया जवाब

अमिताभ ने लगाई फटकार तो अनुष्का ने दिया जवाब - Anushka Sharma, Amitabh Bachchan, Birthday, Virat Kohli
महानायक अमिताभ बच्चन चाहे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह हों लेकिन वे कभी भी इस उपाधि को इतना बड़ा नहीं मानते। उनके फैंस को यह तो पता ही होगा कि वे हर सेलीब्रिटी के बर्थडे या उनके स्पेशल अवसर पर उन्हें विश करते हैं। अमिताभ बच्चन सभी को सोशल मीडिया पर विश करने में सबसे आगे रहते हैं। 
 
हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी उनके जन्मदिन (एक मई) पर विश किया,  लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही पड़ गया। पूरी बात जानने के पहले ये ज़रुर जान लें कि अमिताभ बच्चन को अपने मैसेज पर अगर रिप्लाई ना मिले तो वे बुरा मान जाते हैं। ऐसा उनके साथ कई बार हुआ है और इस बार ऐसा अनुष्का ने किया। 
 
अनुष्का शर्मा को पूरे दिन बधाइयां मिलती रहीं और इनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। अच्छी बात यह थी कि अमिताभ ने अनुष्का को एसएमएस के जरिए विश किया। लेकिन अनुष्का ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जिससे अमिताभ बुरा मान गए। 
 
ऐसे में अमिताभ ने सीधे ट्विटर पर अनुष्का को ट्विट करते हुए लिखा अनुष्का.. मैं अमिताभ बच्चन हूं.. मैंने तुम्हें 1 मई को एसएमएस कर विश किया था.. जवाब नहीं आया.. मैंने चेक किया तो पता चला आपका नम्बर बदल गया है.. दोबारा बधाई भेज रहा हूं.. प्यार और बधाई.. आप बहुत अच्छी लग रही थीं कल रात आईपीएल मैच में। 
 
 
 
अनुष्का अपने हबी विराट कोहली के मैच को एंजॉय करने में लगी थीं। इसका जवाब लिखते हुए अनुष्का ने कहा कि मेरा जन्मदिन याद रखने और मुझे बधाई देने के लिए आपको बहुत धन्यवाद सर। आपके मैसेज पर यह ट्विट कर रिस्पांस कर रही हूं। 
 
 
ऐसा पहले कई सेलीब्रिटीज़ के साथ हो चुका है जब उन्होंने बिग बी के मैसेज का जवाब ना देकर उन्हें नाराज़ किया है। लेकिन अमिताभ भी अपने मज़ेदार ट्विट्स के लिए जाने जाते हैं। वे ट्विटर पर अपनी नाराज़गी भी मज़ेदार तरीके से जाहिर करते हैं। बॉलीवुड.. बिग बी से पंगा नहीं लेने का। 
ये भी पढ़ें
कृष्णा चली लंदन में कौन है कृष्णा?