रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupamaa tv serial madalsa sharma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (16:06 IST)

अनुपमा में अपने किरदार को लेकर मदालसा शर्मा बोलीं- काव्या को मंजूरी देने के लिए दर्शकों का शुक्रिया

अनुपमा में अपने किरदार को लेकर मदालसा शर्मा बोलीं- काव्या को मंजूरी देने के लिए दर्शकों का शुक्रिया - anupamaa tv serial madalsa sharma
मदालसा शर्मा राजन और दीपा शाही की 'अनुपमा' में अपने चरित्र काव्या शाह की सफलता पर सवार हैं। हालांकि अभिनेत्री शो में एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभाती है, दर्शकों को उसकी कृपा, सुंदरता और अभिनय से प्यार है।

 
शो शुरू से ही टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है और मदालसा के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, मैं इस शो का हिस्सा बनकर गर्व और खुशी महसूस कर रही हूं। इस जादू के लिए लेखकों को सलाम। और मैं दर्शकों को मेरे चरित्र को मंजूरी देने और काव्या को वह बनाने के मेरे प्रयासों की सराहना करने के लिए भी धन्यवाद देती हूं जो वह ऑन-स्क्रीन है।
 
अनुपमा ने हाल ही में अनेरी वजानी को मालविका के रूप में देखा, जो अनुज कपाड़िया की छोटी बहन और वनराज शाह की बिजनेस पार्टनर हैं। नवीनतम जोड़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, एक शो में एक नई प्रविष्टि का अर्थ है एक नया मोड़, अतिरिक्त नाटक के साथ अधिक उत्साह। मुझे यकीन है कि 'अनुपमा' की हमारी टीम एक नए क्षितिज पर पहुंच जाएगी।
 
तो अब हम आपके किरदार में क्या बदलाव देखने जा रहे हैं? मदालसा ने निष्कर्ष निकाला, काव्या के साथ जो भी बदलाव होगा, वह निश्चित रूप से और नाटक लाएगा।
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए साल 2021 रहा बेहद खास, इन अवॉर्ड्स से हुए सम्मानित