मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amrita rao shares he nine month pregnancy video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (17:56 IST)

अमृता राव ने शेयर किया प्रेगनेंसी के 9वें महीने का वीडियो, बोलीं- जिंदगी के नए पड़ाव पर पहुंचने वाली हूं

अमृता राव ने शेयर किया प्रेगनेंसी के 9वें महीने का वीडियो, बोलीं- जिंदगी के नए पड़ाव पर पहुंचने वाली हूं - amrita rao shares he nine month pregnancy video
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए अमृता राव काफी उत्सुक हैं।

 
अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अमृता राव ने जानकारी दी है कि वो प्रेगनेंसी के नौवें महीने में हैं। सामने आए इस वीडियो में अमृता राव गुलाबी रंग की साड़ी में दिख रही हैं। 
 
अमृता राव ने लिखा, 'नवरात्रि और 9 महीने। मेरे प्रिय, नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रेगनेंसी के 9वें महीने में जाने से धन्य महसूस कर रही हूं। ये 9 दिन मां दुर्गा और उनके 9 अवतारों को समर्पित होते हैं और मैं खुद मां का अवतार ग्रहण करने के लिए जिंदगी के नए पड़ाव पर पहुंचने वाली हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैं इस यूनिवर्स में महिलाओं की सबसे ज्यादा एनर्जी को नमन करती हूं जैसा कि मैं अच्छे विश्वास के साथ सरेंडर कर रही हूं। मां दुर्गा हर मां और मां बनने वाली हर महिला को शक्ति दें और नई मम्मियों को नन्हें ढेर सारी शक्ति दें। आप सभी को अष्टमी की शुभकामनाएं।'
 
बता दें कि अमृता ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी। दोनों ही इन दिनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया कि 'प्रेगनेंसी के फेज में पति उनका बहुत ख्याल रख रहे हैं।' 
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने चुराए पति निक जोनस के कपड़े, बोलीं- बड़ा मजा आता है