बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchans granddaughter Navya Naveli Nanda joins IIM Ahmedabad for MBA
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (11:18 IST)

नव्या नवेली नंदा का सपना हुआ पूरा, IIM अहमदाबाद में मिला अमिताभ की नातिन को एडमिशन

Amitabh Bachchans granddaughter Navya Naveli Nanda joins IIM Ahmedabad for MBA - Amitabh Bachchans granddaughter Navya Naveli Nanda joins IIM Ahmedabad for MBA
Navya Naveli Nanda : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो, लेकिन वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। नव्या एक्टिंग के बजाय बिजनेस की दुनिया में आगे बढ़ रही हैं। वहीं अब नव्या ने अपना एक और सपना भी पूरा कर लिया है। 
 
दरअसल, नव्या नवेली नंदा को भारत के टॉप इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिल गया है, जहां से वह मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करेंगी। नव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्होंने आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम निकाल लिया है। आईआईएम क्लियर करने के बाद नव्या को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमादाबाद में एडमिशन मिल गया है।
 
नव्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह आईआईएमए के बोर्ड के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। नव्या के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सपने सच होते हैं।' 
 
बता दें कि आईआईएम अहमदाबाद देश के टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट में से एक है। नव्या अब आईआईएम अहमादाबाद में 2 साल का ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (BPGP) करेंगी। नव्या ने अपनी इससे पहले की पढ़ाई विदेश से की है। उन्होंने लंदन के सेवनोक्स स्कूल से अपनी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की और फिर न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की इमरजेंसी को नहीं मिल रहा सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लग गया