अमिताभ बच्चन ने अपने फैक्चर पैर की तस्वीर ब्लॉग पर शेयर की है। बिग बी के पैर की अंगुली में फ्रैक्चर है। लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन ने केबीसी की स्पेशल शूटिंग पूरी की है। अमिताभ ने आने वाले नवरात्री को लेकर अपने आउटफिट में भी बदलाव किए हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में फ्रैक्चर पैर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, टूटे पैर की अंगुली, दर्द काफी है, पर मैं इसपर प्लास्टर नहीं लगाऊंगा। क्योंकि अभी तक इसके लिए कोई खोजी हुई विधि नहीं है। इसलिए मैंने एक नरम कुशल काम किया है, जिसे आम भाषा में 'बडी टैपिंग' कहा जाता है। ऐसा इसलिए दोस्त, क्योंकि टूटी हुई उंगली को सहानुभूति दी जाती है।
अपनी चोट की परवाह किए बिना अमिताभ बच्चन का काम करना फैंस को पसंद आ रहा है। वे जमकर बिग बी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इस उम्र में इतना काम ऊपर से पैर की चोट की परवाह किए बिना, कमाल है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, शो मस्ट गो ऑन।