शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 jay bhanushali to enter in salman khan show
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (16:40 IST)

Bigg Boss 15 : टीवी एक्टर जय भानुशाली की हुई एंट्री, प्रोमो रिलीज

Bigg Boss 15 : टीवी एक्टर जय भानुशाली की हुई एंट्री, प्रोमो रिलीज - bigg boss 15 jay bhanushali to enter in salman khan show
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार शो की थीम 'जंगल' पर आधारित है। बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक्टर जय भानुशाली की भी 'बिग बॉस 15' के घर में एंट्री हो गई है। 

 
जय बिग बॉस हाउस में जाने वाले 16वें कंटेस्टेंट होंगे। उनकी शो में आखिरी मिनट में एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स शो के लिए पॉपुलर टीवी एक्टर्स की तलाश कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने जय भानूशाली का नाम फाइनल किया। जय भानूशाली टीवी जगत के जाने माने चेहरे हैं।
 
जय भानुशाली कई डांसिंग और सिंगिंग रियलिटी शोज की होस्टिंग कर चुके हैं। वह कसौटी जिंदगी की, कयामत, कुमकुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और किस देश में है मेरा दिल जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। 
 
बिग बॉस 15 से पहले जय भानुशाली झलक दिखला जा 2, कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, इस जंगल से मुझे बचाओ और खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं। 
 
जय भानुशाली के अलावा बिग बॉस 15 में इस बार अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, मीशा अय्यर, साहिल श्रॉफ, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विधि पंड्या, विशाल कोटियन और करण कुंद्रा जैसे सितारें नजर आने वाले हैं।