'साथ निभाना साथिया 2' की एक्ट्रेस हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार
कई टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने साथ हुई कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुकी हैं। अब टीवी शो 'साथ निभाना साथिया 2' में गहना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने खुलासा किया है कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ा है।
टीओआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान स्नेहा जैन ने बताया कि वो एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। स्नेहा ने कहा, जब वो ग्रेजुएशन कर रही थी तब उन्होंने साउथ की फिल्म से ऑफर मिला था। उस दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फोन करके स्टूडेंट लाइफ पर बनने वाली फिल्म के बारे में बताया। जिसके बाद वो उससे मिलने हैदराबाद पहुंची।
जहां स्नेहा को डायरेक्टर के साथ कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया। स्नेहा ने कहा कि मुझसे कहा गया कि अगर मैं कॉम्प्रोमाइज के लिए तैयार होती हूं तभी निर्देशक से मिल सकती हूं। जिसके लिए मेकर्स उन्हें मोटी रकम भी देंगे। इस बात को सुनकर वो काफी नाराज हो गई साफ मना करके वहां से निकल गईं।
स्नेहा ने बताया कि करीब एक हफ्ते के बाद उस आदमी का दोबारा फोन आया। उसने कहा कि डील अभी मौजूद है। जिसे सुनकर स्नेहा भड़क गई और उसपर बरस पड़ी।