मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan post mysterious tweet gets fans worried
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (17:29 IST)

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- घबराहट हो रही है, फैंस को सताई बिग बी की सेहत की चिंता

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- घबराहट हो रही है, फैंस को सताई बिग बी की सेहत की चिंता | amitabh bachchan post mysterious tweet gets fans worried
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र तकरीबन 80 साल हो चुकी है। उम्र के इस पड़ाव में भी बिग बी ने काम से कोई समझौता नहीं किया है। वह अब भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। 

 
बिग बी अपने विचार अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिख दिया जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए। अमिताभ का यह ट्वीट पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि उनकी तबीयत कुछ खराब हो गई है।
 
हालांकि बाद में अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि आखिर उनका यह ट्वीट किस बारे में था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था, 'दिल की धड़कने तेज हो रही हैं। घबराहट हो रही है। उम्मीद है सब ठीक होगा।' बिग बी ने इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया था।
 
जैसे ही अमिताभ ने यह ट्वीट पोस्ट किया उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त करने लगे। वहीं कुछ यूजर्स इसे रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग से भी जोड़कर देखने लगे। 
 
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के बाद ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वह दिनभर अपने काम में बिजी थे और शूटिंग के साथ स्ट्रेस में थे। अमिताभ ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले फुटबॉल मैच में उनकी फेवरिट टीम चेल्सी खेलने जा रही है जिसके कारण वह तनाव में 
 
अमिताभ के ब्लॉग को पढ़ने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म झुंड, ब्रह्मास्त्र, रनवे 34, गुडबाय और द इंटर्न के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन की 10 खास जगहें जो है बेहद खूबसूरत