• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर
Last Updated : सोमवार, 17 नवंबर 2014 (17:39 IST)

कोलकाता की सड़क पर बिग बी ने चलाई साइकिल

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन इस समय निर्देशक शूजीत सरकार की आगामी फिल्‍म 'पीकु' की शूटिंग कोलकाता में कर रहे हैं। 2 नवम्बर को उन्‍होंने हज़ारों प्रशंसकों की भीड़ के सामने साइकलिंग की। दरअसल यह बिग बी शूटिंग का एक हिस्‍सा है। शूट के इस सीक्‍वेंस के दौरान कोलकाता में बिग के हजारों फैन्‍स अपने प्रिय सितारे को देखने के लिए मौजूद थे। 
क्रू के एक सदस्‍य ने बताया, ''कल उन्‍होंने नोनापुकुर ट्रेम डिपो के नजदीक शूटिंग की। मुख्‍यमंत्री मतता बैनर्जी ने बिग बी की टीम की सुरक्षा के लिए 100 जवान तैनात करने का निर्देश दिया था।''
 
कोलकाता और अमिताभ बच्‍चन के बीच काफी भावनात्‍मक रिश्‍ता रहा है। बिग बी अपनी पहली जॉब इसी शहर में मिली थी। कोलकाता में वे 8 सालों बाद शूटिंग करने जा रहे हैं। इससे पहले 2006 में रितुपर्णा घोष की 'द लास्‍ट लीयर' के लिए उन्‍होंने यहां शूटिंग की थी। यहां वे नवंबर के तीसरे सप्‍ताह तक शूटिंग करेंगे।
 
'पीकु' बाप और बेटी के रिश्‍ते पर आधारित एक कहानी है। इसमें बिग बी की बेटी की भूमिका दीपि‍का पादुकोण निभाने जा रही हैं। फिल्‍म में इन दोनों कलाकारों के अलावा इरफान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं। 'पीकु' 30 अप्रैल 2015 को दुनियाभर में रिलीज होगी।