सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Hospital, Thugs of Hindostaan, Look
Written By

अस्पताल से बाहर आते समय इसलिए अमिताभ ने छिपाया था चेहरा

अस्पताल से बाहर आते समय इसलिए अमिताभ ने छिपाया था चेहरा - Amitabh Bachchan, Hospital, Thugs of Hindostaan, Look
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन उनके प्रशंसक चिंतित हो गए थे। बहरहाल अमिताभ के बाहर आते ही सभी ने राहत की सांस ली। 
 
अमिताभ पिछले कुछ दिनों से चेक-अप के लिए व्यस्तता के कारण अस्पताल नहीं जा पा रहे थे और परिवार वालों के जोर देने पर वे गए थे। 
 
वापसी के समय अमिताभ की कार को मीडिया वालों ने घेर लिया। कैमरे बच्चन को कैद करने के लिए चारों ओर थे। अमिताभ इससे परेशान हो गए थे। उनका मानना है कि कम से कम इस समय तो उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए। रात को ब्लॉग में एक कविता लिख कर भी उन्होंने इस बात का इजहार किया था। 
 
अमिताभ ने कैमरे से बचने के लिए अपना चेहरा टोपी में छिपा लिया था। इससे लोगों को आश्चर्य हुआ कि बिग बी ने ऐसा क्यों किया?
 
दरअसल अमिताभ नहीं चाहते कि उनकी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' वाला लुक सभी के सामने आए।‍ फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अमिताभ से कहा है कि वे अपना यह लुक किसी को भी नहीं दिखाए। 
 
आने वाले कुछ दिनों में अमिताभ सार्वजनिक स्थानों पर भी नजर नहीं आएंगे क्योंकि वे अपना लुक किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। 
 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
कौन है ये लड़की जिसका 'इंडिया' हुआ दीवाना...