सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Imraan Khan, Mahabharat
Written By

आमिर खान फिर संवारेंगे इस 'खान' का करियर

आमिर खान फिर संवारेंगे इस 'खान' का करियर - Aamir Khan, Imraan Khan, Mahabharat
अपने भांजे इमरान खान को आमिर खान ने ही बॉलीवुड में 'जाने तू या जाने ना' से लांच किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और लगा कि बॉलीवुड का एक हीरो मिल गया। तब रणबीर कपूर और इमरान खान को प्रतिद्वंद्वी माना गया। दोनों एक साथ रेस में थे, धीरे-धीरे रणबीर तो बहुत आगे निकल गए, लेकिन इमरान जहां के तहां रह गए। 
 
इमरान खान की कई फिल्में फ्लॉप रहीं। 'कट्टी बट्टी' की असफलता के बाद तो उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली। इसी दौरान इमरान पिता बने और ब्रेक ले लिया। आखिर कब तक छुट्टियां मनाते, लेकिन कोई फिल्म उन्हें ऑफर ही नहीं हुई। 
 
कहा जा रहा है कि इमरान के बेकार होने से खान फैमिली में चिंता है। खासतौर पर मामूजान आमिर चाहते हैं कि इमरान जल्दी ही काम पर लौटे। 
 
आमिर इन दिनों 'महाभारत' पर काम कर रहे हैं। यह उनका मेगा प्रोजेक्ट है और करोड़ों का बजट है। सूत्रों के अनुसार आमिर ने इमरान खान को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा है। आमिर चाहते हैं कि इमरान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। 
 
इमरान 'महाभारत' में क्या रोल अदा करेंगे, ये तो तय नहीं है, लेकिन यह बात तय है कि वे महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे।
ये भी पढ़ें
घायल-घातक-दामिनी के बाद सनी देओल और राजकुमार संतोषी फिर साथ!