• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, R Balki
Written By

अमिताभ और अक्षय एक और फिल्म करेंगे साथ

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें आंखें, वक्त: ए रेस अगेंस्ट टाइम, खाकी, एक रिश्ता, फैमिली: टाइज़ ऑफ ब्लड प्रमुख हैं। इनमें से ज्यादातर सफल भी रही। एक बार फिर ये दोनों सितारे साथ काम करने जा रहे हैं। 
 
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि अमिताभ के प्रिय निर्देशक आर. बाल्की ने अपनी अगली फिल्म के लिए अक्षय कुमार को साइन किया है। अक्षय फिल्म की स्क्रिप्ट और अपनी भूमिका से काफी प्रभावित भी हुए। खबर है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे। 

 
बाल्की फिलहाल अमिताभ की भूमिका पर मेहनत कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस रोल के साथ अमिताभ ही न्याय कर सकते हैं। अक्षय कुमार इस समय बहुत व्यस्त हैं। जैसे ही उन्होंने समय मिलेगा वे बाल्की की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 
 
आर. की फिल्में जिंदगी के बेहद करीब होती हैं। उन्होंने चीनी कम और पा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। बाल्की की पिछली फिल्म 'की एंड का' भी लीक से हटकर थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं हासिल कर सकी। 
 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 का सीन हुआ लीक.... वीडियो एडिटर गिरफ्तार