रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Aamir Khan
Written By

अमिताभ-आमिर फरवरी से शुरू करेंगे शूटिंग

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और आमिर खान लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन अब तक दोनों ने साथ में फिल्म नहीं की है। यश राज फिल्म्स ने दोनों को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए साइन किया है जिसकी शूटिंग फरवरी 2017 में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं जिन्होंने आमिर के साथ ब्लॉकबस्टर मूवी 'धूम 3' बनाई थी। फिल्म के लिए हीरोइन अभी तय नहीं हुई। इस फिल्म को 7 नवम्बर 2018 पर प्रदर्शित किया जाएगा। 
 
 
अमिताभ बच्चन का कहना है कि आमिर खान के साथ फिल्म करने पर वे बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। बिग ने कहा कि पहले भी दोनों को साथ में लाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बन पाई। आमिर खान महान कलाकार और स्टार हैं। बॉक्स ऑफिस पर लम्बे समय से राज करते आए हैं। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि उनके साथ फिल्म करने का अवसर मुझे मिल रहा है।
 
दूसरी ओर आमिर ने भी कहा है कि बिग बी के साथ फिल्म करना उनके सपने के पूरा होने जैसा है। 
ये भी पढ़ें
देखिए... वजह तुम हो के हॉट पोस्टर