रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ameesha Patel, Hindi Film, Vikram Bhatt, Amisha Patel
Written By

सेल्फी के लिए ही पार्टियों में जाती हैं अमीषा पटेल?

अमीषा पटेल
कहो ना प्यार है और गदर- एक प्रेम कथा जैसी ब्लॉकबस्टर्स फिल्में अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत में ही दे दी थी, लेकिन बाद में वे विक्रम भट्ट के प्यार में ऐसी डूबीं कि करियर को भूल गई। विक्रम से अलगाव होने के बाद उन्होंने करियर की सुध ली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 
अमीषा को कुछ फिल्में मिली, लेकिन सारी असफल रहीं। इन दिनों अमीषा लगातार पार्टियों में देखी जा रही हैं। वे फिल्म स्टार्स के साथ सेल्फी की कोशिश करती नजर आ रही हैं। सिर्फ पार्टियों में चेहरा दिखाने से अमीषा को उम्मीद है कि कोई फिल्म मिल जाए। बड़े स्टार्स के साथ सेल्फी पोस्ट कर भी वे अपना दबदबा दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इससे अमीषा को कुछ हासिल होगा क्या?
ये भी पढ़ें
इलाज के लिए कादर खान को ले जाया गया कनाडा