रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Entertainment News in Hindi/ Aly Gony/ Jasmin Bhasin
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (14:35 IST)

जैस्मिन भसीन ने अपने हीरो को किया बर्थडे विश, अली ने कहा थैंक यू मेरी लैला

जैस्मिन भसीन ने अपने हीरो को किया बर्थडे विश, अली ने कहा थैंक यू मेरी लैला | Entertainment News in Hindi/ Aly Gony/ Jasmin Bhasin
जैस्मिन भसीन और अली गोनी की लोकप्रियता 'बिग बॉस 14' शो के बाद बहुत बढ़ गई है। प्रशंसकों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ गई है। लोग जैस्मिन और अली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। 
 
अली गोनी का आज (25 फरवरी) को जन्मदिन है। यह दिन अली के साथ-साथ जैस्मिन के लिए भी खास है। अपने 'खास' दोस्त को जैस्मिन ने सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई दी। 
Photo : Instagram

जैस्मिन लिखती हैं- हैप्पी बर्थडे मेरे हीरो। इस फोटो में मेरे चेहरे पर जो मुस्कराहट नजर आ रही है उसकी वजह तुम हो। जब से मैं तुमसे मिली हूं तुमने हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाई है। जब मैं रोजाना तुम्हारी आंखों में देखती हूं, तो मुझे वो सारी चीजें याद आती हैं जो मेरे चेहरे पर मुस्कान लाती है। जब से तुम मेरे जीवन में आए हो मेरी जिंदगी ही बदल गई है। मेरे सर्वश्रेष्ठ दोस्त, मेरे प्यार, मैं तुम्हें दिल से चाहती हूं। 

जैस्मिन के इतने खूबसूरत मैसेज के बाद अली ने छोटी, लेकिन शानदार प्रतिक्रिया दी। अली ने लिखा- धन्यवाद, मेरी लैला। अली और जैस्मिन के इस प्यार भरे संदेश को खूब पसंद किया जा रहा है। 
Photo : Instagram

सवाल यह उठता है कि क्या अब वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। क्या वे शादी करेंगे? अली का कहना है कि वे जैस्मिन के माता-पिता को राजी करने के बाद ही शादी करेंगे। वे मर्जी के खिलाफ शादी नहीं करना चाहते हैं। वे कोशिश करेंगे की जैस्मिन के माता-पिता इस शादी को इजाजत दे दे। 
ये भी पढ़ें
ज्यामिती का मजेदार संयोग : हंसा देगा चुटकुला आपको