• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jasmin Bhasin, Aly Goni, Bigg Boss 14
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (20:42 IST)

बिग बॉस 14 खत्म, क्या जैस्मिन भसीन और अली गोनी करेंगे शादी?

जैस्मिन भसीन
Photo : Instagram

बिग बॉस 14 खत्म हो गया है। रूबीना दिलैक विजेता बन गई। टॉप 4 में अली गोनी ने भी अपनी जगह बनाई। वे शो के बीच में आए थे और लगा नहीं था कि इतना लंबा जाएंगे। उनके प्रति शो में मौजूद फीमेल कंटेंस्टंट भी आकर्षित हो गई थीं, लेकिन अली का दिल तो जैस्मिन भसीन पर आया हुआ था। 

इस शो में अली और जैस्मिन की लव स्टोरी देखने को मिली। जब जैस्मिन शो से बाहर हुई तो अली का फूट-फूट कर रोना सभी को याद है।
Photo : Instagram

शो में जैस्मिन के माता-पिता भी आए थे। अली ने अप्रत्यक्ष रूप से शादी करने की बात भी कही थी। जैस्मिन के माता-पिता इस बात से नाखुश थे। 
Photo : Instagram

अब शो खत्म हो चुका है। जैस्मिन और अली बाहरी दुनिया में आ गए हैं। सवाल यह उठता है कि क्या अब वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। क्या वे शादी करेंगे?

अली का कहना है कि वे जैस्मिन के माता-पिता को राजी करने के बाद ही शादी करेंगे। वे मर्जी के खिलाफ शादी नहीं करना चाहते हैं। वे कोशिश करेंगे की जैस्मिन के माता-पिता इस शादी को इजाजत दे दे। 

अली का कहना है कि वे शो में जैस्मिन के लिए ही आए थे और शो के दौरान ही उन्हें जैस्मिन से लगाव महसूस हुआ।  
ये भी पढ़ें
आपका नाम सूची में नहीं हैं, मास्क पहनें : मजेदार चुटकुला