बिग बॉस 14 खत्म, क्या जैस्मिन भसीन और अली गोनी करेंगे शादी?
बिग बॉस 14 खत्म हो गया है। रूबीना दिलैक विजेता बन गई। टॉप 4 में अली गोनी ने भी अपनी जगह बनाई। वे शो के बीच में आए थे और लगा नहीं था कि इतना लंबा जाएंगे। उनके प्रति शो में मौजूद फीमेल कंटेंस्टंट भी आकर्षित हो गई थीं, लेकिन अली का दिल तो जैस्मिन भसीन पर आया हुआ था।
इस शो में अली और जैस्मिन की लव स्टोरी देखने को मिली। जब जैस्मिन शो से बाहर हुई तो अली का फूट-फूट कर रोना सभी को याद है।
शो में जैस्मिन के माता-पिता भी आए थे। अली ने अप्रत्यक्ष रूप से शादी करने की बात भी कही थी। जैस्मिन के माता-पिता इस बात से नाखुश थे।
अब शो खत्म हो चुका है। जैस्मिन और अली बाहरी दुनिया में आ गए हैं। सवाल यह उठता है कि क्या अब वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। क्या वे शादी करेंगे?
अली का कहना है कि वे जैस्मिन के माता-पिता को राजी करने के बाद ही शादी करेंगे। वे मर्जी के खिलाफ शादी नहीं करना चाहते हैं। वे कोशिश करेंगे की जैस्मिन के माता-पिता इस शादी को इजाजत दे दे।
अली का कहना है कि वे शो में जैस्मिन के लिए ही आए थे और शो के दौरान ही उन्हें जैस्मिन से लगाव महसूस हुआ।