सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Student of The Year, Dear Zindagi
Written By

फिल्म निर्देशक नहीं बन सकती: आलिया भट्ट

आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह कभी निर्देशक नहीं बन सकती हैं। आलिया भट्ट ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद आलिया ने 'हाईवे', '2 स्टेट्स', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां', 'कपूर एंड सन्स' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में काम किया है। 
 
आलिया भट्ट की अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ 'डियर जिन्दगी' है, जो पूरी तरह से उन्हीं पर केन्द्रित है। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में जहां अपनी अभिनय क्षमता से प्रभावित किया है, वहीं उन्होंने अपनी गायन प्रतिभा से भी श्रोताओं को आकर्षित किया है।
  
फिल्मों का निर्देशन करने संबंधी सवाल के जवाब में आलिया ने कहा कि वह कभी भी निर्देशक नहीं बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निर्माता के रूप मे भले ही काम कर सकती हों, लेकिन निर्देशक तो कभी भी नहीं बन सकतीं। 
 
आलिया ने कहा "शायद किसी दिन मैं फिल्म निर्माण कर सकती हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी निर्देशक बन सकती हूं, मुझे नहीं लगता कि मुझमें यह क्षमता है।"(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना का ध्यान सिर्फ करियर पर