रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alanna panday enjoys hot bath with fiance ivar mccray photos viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (12:50 IST)

बर्फीली वादियों में अनन्या पांडे की बहन ने मंगेतर संग लिया हॉट बाथ का मजा, बोल्ड तस्वीरें वायरल

बर्फीली वादियों में अनन्या पांडे की बहन ने मंगेतर संग लिया हॉट बाथ का मजा, बोल्ड तस्वीरें वायरल - alanna panday enjoys hot bath with fiance ivar mccray photos viral
अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अलावा मॉडल हैं और यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। अलाना ने बीते दिनों अपने बॉयफ्रेंड इवॉर संग सगाई की थीं।
अलाना की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इन तस्वीरों में अलाना अपने मंगेतर के साथ बर्फीली वादियों में हॉट वॉटर बाथ का मजा लेती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में अलाना और इवॉर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों बोल्ड अंदाज में पोज देते दिख रहें हैं। तस्वीरों में अलाना बिकिनी पहने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
 
दोनों की सिज़लिंग केमिस्ट्री देखकर लोगों के दिलों में आग लग गई हैं। अलाना की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
अलाना ने अपने इस हॉट बाथ का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में अलाना ने लिखा, Hot & Cold Therapy
 


ये भी पढ़ें
करण जौहर ने की दिल्ली में सिनेमाघर खोलने की अपील, लोग बोले- लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखे...