गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Yamla Pagla Deewana Phir Se, Satyamev Jayate
Written By

अक्षय कुमार की गोल्ड की रिलीज डेट बदलेगी!

अक्षय कुमार की गोल्ड की रिलीज डेट बदलेगी! - Akshay Kumar, Yamla Pagla Deewana Phir Se, Satyamev Jayate
इस बार 15 अगस्त को एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्में आमने-सामने होगी। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का लाभ सभी उठाना चाहते हैं और अखाड़े में अक्षय कुमार, धर्मेन्द्र, सनी देओल, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल जैसे दमदार हीरो के बीच मुकाबला होगा। 
 
अक्षय कुमार की गोल्ड, धर्मेन्द्र-सनी-बॉबी की यमला पगला दीवाना फिर से और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते रिलीज होने वाली हैं। मुकाबला जोरदार है। 
 
माना जा रहा है कि किसी एक फिल्म को पीछे हटना पड़ सकता है क्योंकि सिनेमाघरों का बंटवारा होने में मुश्किल होगी। वैसे गोल्ड की रिलीज डेट बदले जाने की खबर है... 

सूत्रों का कहना है कि 'गोल्ड' की रिलीज डेट 15 अगस्त की बजाय 14 अगस्त की जा सकती है। ऐसा पहले भी हुआ है। काबिल और रईस के मुकाबले में काबिल को एक दिन पहले रिलीज करने की बात की गई तो रईस ने भी
अपनी रिलीज डेट बदल दी थी। 
 
गोल्ड वाले 14 अगस्त को सोलो रिलीज के जरिये ज्यादा लाभ कमाना चाहते हैं। साथ ही उनकी फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आती है तो एक दिन पहले रिलीज होने का सीधा-सीधा फायदा मिलेगा। लेकिन हो सकती है मुश्किल... 

गोल्ड वालों की मुसीबत तब बढ़ सकती है जब यमला पगला दीवाना फिर से और सत्यमेव जयते वाले भी अपनी फिल्म को एक दिन पहले रिलीज कर दे यानी की गोल्ड के साथ ही। तब मुकाबला 14 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा।
 
वैसे यह त्रिकोणीय मुकाबला है जोरदार। तीनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। देखने वाली बात होगी कि किसे ज्यादा दर्शक मिलते हैं।  
ये भी पढ़ें
संजू की कहानी