• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar starred movie bhoot bangla release date announce
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (12:54 IST)

अक्षय कुमार स्टारर हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस, शूटिंग हुई शुरू

bhoot bangla release date
प्रियदर्शन की आने वाली हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला का ऐलान होते ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। मेकर्स ने पहले एक धमाकेदार पोस्टर के जरिए फिल्म का माहौल बनाया और अब उन्होंने एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक और पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही बड़ी अनाउंसमेंट की है कि फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। मजेदार बात ये है कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।
 
हॉरर-कॉमेडी के किंग डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। इस जोड़ी ने पहले भी हमें कई शानदार फिल्में दी हैं, और अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये फिर से क्या कमाल करेंगे। इस अनाउंसमेंट ने 2026 को लेकर हमारी एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है।
 
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है। डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
 
 
ये भी पढ़ें
पुष्पा 2 ने अब तक की कितनी कमाई, अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी