• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Neeraj Pandey, Crack, Rustom
Written By

Dhamaka: तीन फिल्म सफल... अक्षय को लेकर चौथी फिल्म की घोषणा

अक्षय कुमार
बॉलीवुड में निर्देशक और कलाकार की जोड़ी ऐसी बन जाती है जो लगातार सफल फिल्म देती है। नीरज पांडे और अक्षय कुमार की जोड़ी ऐसी ही है। नीरज और अक्षय ने तीन फिल्में साथ की हैं। बेबी और स्पेशल 26 में नीरज ने निर्देशन किया जबकि 'रुस्तम' के वे निर्माता हैं। तीनों फिल्में ही सफल रही हैं। 
इस है‍टट्रिक का पूरा होते ही नीरज ने अक्षय को लेकर अपनी अगली फिल्म 'क्रेक' घोषित कर दी है। यह फिल्म अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में रिलीज होगी। यानी कि अगले इस महत्वपूर्ण सप्ताह की तारीख अक्षय ने बुक कर ली है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। उम्मीद है कि चौथी बार भी दोनों कामयाबी हासिल करेंगे। 
ये भी पढ़ें
भंसाली की चाल... पद्मावती में शाहरुख-रितिक के बाद फिर रणवीर!