• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati, Sanjay Leela Bhansali, Ranveer Singh, Deepika Padukone
Written By

भंसाली की चाल... पद्मावती में शाहरुख-रितिक के बाद फिर रणवीर!

पद्मावती
संजय लीला भंसाली ने जब 'पद्मावती' बनाने की घोषणा की थी तब सभी लोगों ने यह मान लिया था कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जरूर होंगे। इन दोनों ने भंसाली की पिछली दोनों‍ फिल्मों 'गोलियों की रासलीला... रामलीला' में अभिनय किया था। दोनों फिल्में सफल भी रही थी। भंसाली को कामयाबी मिली और दीपिका-रणवीर को नाम मिला।  
 
'पद्मावती' दीपिका ने साइन तो कर ली, लेकिन भंसाली से पूरे 12 करोड़ रुपये वसूले जिसका भंसाली को बुरा भी लगा। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह ने भंसाली से कहा कि वे स्क्रिप्ट दिखाएं तो भंसाली नाराज हुए। उन्हें लगा कि रणवीर इस तरह की बात उनसे कभी नहीं करेंगे, लेकिन रणवीर पर कामयाबी का नशा चढ़ा हुआ है। 
शाहरुख-रितिक को ऑफर... अगले पेज पर
 

भंसाली ने रणवीर को फिल्म से हटाने का निर्णय ले लिया। उन्होंने शाहरुख खान से बात की, लेकिन बात इसलिए नहीं जम पाई क्योंकि भंसाली अपनी फिल्म को पूरा करने में बहुत ज्यादा समय लेते हैं। उन्होंने 200 दिन मांगे और इतने दिन देना किंग खान के लिए मुमकिन नहीं है। भंसाली ने रितिक रोशन से बात की है। दोनों 'गुजारिश' में साथ काम कर चुके हैं। रितिक भी 200 दिन देने में हिचक रहे हैं। किंग खान और रितिक ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। 
भंसाली की चाल... अगले पेज पर

सूत्रों का कहना है कि भंसाली ने शाहरुख और रितिक वाले किस्से जानबूझ कर प्रचारित किए हैं ताकि रणवीर पर दबाव बने और वे फौरन भंसाली के पास आ जाएं। करियर के इस मोड़ पर रणवीर भी भंसाली को नहीं छोड़ सकते हैं। उन्हें जब पता चलेगा कि रितिक और शाहरुख से भंसाली बात कर रहे हैं तो वे स्क्रिप्ट सुनने की जिद छोड़ देंगे और 'पद्मावती' वे ही करेंगे।
ये भी पढ़ें
Box Office : कैसा रहा मोहेंजो दारो का चौथा दिन