रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Hrithik Roshan, Rustom, Mohenjo Daro
Written By

रुस्तम की कामयाबी की रितिक ने बधाई नहीं दी : अक्षय कुमार

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की रुस्तम बॉक्स ऑफिस पर सफल हो गई है और रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' से काफी आगे निकल गई है। आमतौर पर यदि दो फिल्में एक ही दिन रिलीज होती हैं तो इसके लीड एक्टर्स के संबंधों में तनाव आ जाता है। रितिक और अक्षय तो पड़ोसी हैं। 
एक ही दिन फिल्म रिलीज होने के बावजूद अक्षय और रितिक के संबंध पहले जैसे हैं। अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने तो दोनों फिल्मों की कामयाबी की दुआ मांगी थी। 
 
अक्षय को लगातार बधाई के फोन आ रहे हैं, लेकिन उन्हें रितिक ने बधाई नहीं दी। अक्षय का कहना है कि बैंग बैंग के स्टार ने उन्हें अब तक बधाई नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि संबंध हमारे बीच पहले जैसे ही रहेंगे। हम पड़ोसी हैं। साथ बैठेंगे और डिनर लेंगे। अक्षय का कहना है कि जैसे ही उन्हें समय मिलेगा वे 'मोहेंजो दारो' देखेंगे। 
 
अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' को बॉलीवुड के कई कलाकारों ने प्रमोट किया है और इससे वे बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह परंपरा बनी रहना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
ट्वीटर पर जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की तकरार