अक्षय कुमार को 'गे' समझती थीं डिम्पल कपाड़िया
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में काफी खुलासे होते हैं। करण जौहर चुपके-चुपके कई बातें कलाकारों से उगलवा लेते हैं। हाल ही में इस शो में अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ आए। ट्विंकल ने तो करण की ऐसी क्लास ली कि करण को कहना पड़ा कि ट्विंकल को बुला कर उन्होंने 'आ बैल मुझे मार' वाली कहावत चरितार्थ कर दी।
इस शो में एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि अक्षय कुमार को उनकी सास डिम्पल कपाड़िया 'गे' समझती थीं। जब ट्विंकल ने अपनी मां डिम्पल से कहा कि वे अक्षय कुमार से शादी करना चाहती हैं तो डिंपल चौंक गईं। वे अक्षय को 'गे' समझती थीं। उन्होंने अक्षय के बारे में पड़ताल की। साथ ही यह डिंपल ने यह जानने के लिए कि शादी के बाद अक्षय बच्चे पैदा करने में सक्षम है या नहीं उनका जेनेटिक चेक भी कराया। इसके बाद ही उन्होंने शादी के लिए स्वीकृति दी।
अक्षय ने बताया कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिंपल उन्हें 'गे' समझती है और जेनेटिक चेक भी कराया, लेकिन आज वे यह मानते हैं कि कुंडली के बजाय यह टेस्ट किया जाना बेहतर है।