• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Padmavati, Om Shanti Om
Written By

नौ साल होने पर भी ऐसा लगता है कि अभी शुरुआत की हो: दीपिका पादुकोण

नौ साल होने पर भी ऐसा लगता है कि अभी शुरुआत की हो: दीपिका पादुकोण - Deepika Padukone, Padmavati, Om Shanti Om
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अब चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ओम शांति ओम से की थी। दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में नौ साल हो गए हैं। 
दीपिका फिल्म 'पद्मावती' में काम करने जा रही हैं। दीपिका को लगता है, जैसे उन्होंने फिल्म 'पद्मावती' के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की हो और वह ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए तैयार हैं।
            
दीपिका ने कहा, "मुझे बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि मैं नौ साल पूरे कर चुकी हूं। अभी ऐसा लगता है कि मैंने सिर्फ शुरुआत की है। मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ करना है और मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं और फिल्मों के लिए तैयार हूं।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तुम बिन 2 की कहानी