रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn tabu starrer film auron mein kahan dum tha new release date announced
Last Modified: रविवार, 7 जुलाई 2024 (11:57 IST)

औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन सिनेमाघरों घरों में देगी दस्तक

ajay devgn tabu starrer film auron mein kahan dum tha new release date announced - ajay devgn tabu starrer film auron mein kahan dum tha new release date announced
Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी 10वीं बार फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ नजर आने वाले हैं। मेकर्स इस फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं। वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'औरों में कहां दम था' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी। मेकर्स ने कहा था कि एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूशन फैरटनिटी के कहने पर उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट की है। हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया था। 
 
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर्स शेयर करते हुई रिलीज डेट बताई है। अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, '2 अगस्त को इंतजार होगा खत्म।' 
 
बता दें कि फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
अनंत-राधिका के संगीत समारोह में मोरनी बनीं जाह्नवी कपूर, यूनिक लहंगे से खींचा सभी का ध्यान