बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn praise for saif ali khan in his upcoming film tanaji the unsung warrior
Written By

अजय देवगन ने की अपनी फिल्म के विलेन की खुलकर तारीफ

अजय देवगन की फिल्म तानाजी- द अनसंग वारियर में सैफ अली खान विलेन का किरदार निभा रहे हैं। सैफ ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है

अजय देवगन ने की अपनी फिल्म के विलेन की खुलकर तारीफ - ajay devgn praise for saif ali khan in his upcoming film tanaji the unsung warrior
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वारियर' की शूटिंग में बिजी है। सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। अजय देवगन फिल्म 'टोटल धमाल' के प्रमोशन के दौरान अपनी इस फिल्म के बारे में खुलकर बात कर रहे है। 

फिल्म तानाजी में सैफ अली खान के किरदार को लेकर अजय देवगन काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने बताया है कि सैफ इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं। ये फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर से ही काफी खास फिल्म है और इसीलिए फिल्म में दमदार एक्टर्स की मांग करती है। हमें सैफ की तरह ही किसी की तलाश थी और उनके किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता था। आप सिर्फ बड़े स्टार्स को इसीलिए नहीं कास्ट कर सकते कि वो बड़ा नाम है। इसके अलावा कोई और खास कारण भी होना चाहिए। आपको सेट पर काफी अनुभव की जरुरत होती है।
 
अजय ने कहा कि ये एक बिग बजट फिल्म है और इसीलिए ये अलग है क्योंकि ये एक खास तरह की तैयारी और ड्रामा मांगती है। ये मेरी महत्वाकांक्षी फिल्म है और इसीलिए पूरा करने में काफी मुश्किल भी है।
 
 
सैफ ने शुरू की तैयारियां
सैफ अली खान ने अपने किरदार की तैयारी करना शुरू कर दिया है। फिल्म में सैफ उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक राजपूत जनरल थे। उदयभान राठौड़ सिंहगढ़ किले के रक्षक थे और उन्होंने ही तानाजी के साथ युद्ध लड़ा था। सैफ अली खान फिल्म के लिए तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इस किरदार के लिए सैफ अली खान पूरी मेहनत कर रहे हैं।
 
इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट करने वाले है। फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान के अलावा काजोल और जगापति बाबू भी अहम रोल में है। 
ये भी पढ़ें
बहुत मजेदार है ससुर-बहू का यह चुटकुला : इलायची खत्म हो गई है...