शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Kajol, Shivaay
Written By

अब काजोल को लेकर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन

अब काजोल को लेकर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन - Ajay Devgn, Kajol, Shivaay
अजय देवगन बतौर निर्माता दो फिल्में, पार्च्ड और शिवाय, इस वर्ष प्रदर्शित हुईं और दोनों ही असफल रहीं। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और काजोल को लेकर फिल्म शुरू करने वाले हैं। इसमें काजोल सिंगल मदर के रूप में नजर आएंगी। 
काजोल अपनी बच्चे की अकेले परवरिश करने वाली मां की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू करेंगी। निर्देशक आनंद गांधी अपने ही एक नाटक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें काजोल मुख्य किरदार में होंगी।‘शिप ऑफ थीसस’ के निर्देशक फिल्म की पटकथा के सह लेखक भी हैं। इसके निर्माता अजय देवगन होंगे।

 
काजोल ने कहा, ‘‘आनंद गांधी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। उन्होंने इसे लिखा है। हम अब भी पटकथा स्तर पर ही हैं और पटकथा का अंतिम दौर चल रहा है। मैं फिल्म में ‘सिंगल मदर ’की भूमिका में हूं। यह एक अच्छी कहानी हैं और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।’’ असल जिंदगी में 42 वर्षीय अभिनेत्री दो बच्चों की मां हैं।
 
काजोल को लगता है कि कलाकारों पर उनके प्रशंसकों और मीडिया की वजह से हर वक्त अच्छा दिखने का दबाव होता है। ऐसा पहले नहीं होता था।
 
काजोल ने कहा, ‘‘सुबह हो या दोपहर हो या देर रात हो, जब भी हम घर से बाहर जाते हैं तो हमें हर वक्त अच्छा दिखना होता है। यह इस तरह से है कि आपने कैसे अच्छे कपड़े या पेंसिल हील्स नहीं पहनीं? मुझे हैरत है कि यह कैसे जंचता है। मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती और इसे अपनी जिंदगी प्रभावित नहीं करने देती हूं। मैं अपनी चप्पलों और आरामदेह कपड़ों में खुश हूं।’’(भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
इरफान खान को लेकर फिल्म बनाएंगे सलमान खान