सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn drishyam 2 releasing in theatres on 18 nov
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जून 2022 (14:37 IST)

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' इन दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

ajay devgn
अजय देवगन और तब्बू की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'दृश्यम' साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। बीते दिनों इस फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा की गई थी। वहीं अब दृश्यम 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है।
 
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते दृश्यम 2 की रिलीज डेट की घोषणा की है। अजय देवगन ने लिखा, 'ध्यान दें! दृश्यम 2 इस साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।' 
 
फिल्म दृश्यम 2 में अजय देवगन के अलावा अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक निर्देशित कर रहे हैं। 
 
'दृश्यम' में अजय देवगन, विजय सलगांवकर के रोल में दिखे थे और सीक्वल में विजय और उसके परिवार की आगे की कहानी दिखाई जाएगी। पहले पार्ट की तरह सीक्वल भी थ्रिलिंग और मिस्ट्री से भरा होगा।
 
ये भी पढ़ें
पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला करने जा रही एक्टिंग डेब्यू, फिल्म 'शेरदिल' में आएंगी नजर