अजय देवगन बनाएंगे बाबा रामदेव पर बायोपिक
अजय देवगन इस समय अपनी आगामी फिल्मों 'बादशाहो' और 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, बावजूद इसके उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के जीवन पर बायोपिक बनाने के लिए समय निकाल लिया है।
48 वर्षीय अजय, बाबा रामदेव पर अभिनव शुक्ला के साथ मिल कर टीवी सीरिज 'बाबा रामदेव: द अनटोल्ड स्टोरी' बनाने जा रहे हैं। इसमें बाबा रामदेव और उनके पार्टनर बालकृष्णा की जीवन यात्रा को प्रमुखता के साथ दिखाया जाएगा। एक आम आदमी किस तरह योग गुरु बनकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर छा जाता है और व्यवसाय में भी बहुत आगे निकल जाता है, इसमें दर्शाया जाएगा।
इस सीरिज की शूटिंग के पहले काफी रिचर्स की जा रही है और संभव है कि वर्ष के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाए। बाबा रामदेव का किरदार निभाने के लिए कलाकार खोजा जा रहा है। विक्रांत मैस्से को साइन किए जाने की खबर थी, लेकिन विक्रांत ने यह रोल करने से मना कर दिया है।
25 दिसम्बर 1965 को हरियाणा के एक गांव में जन्मे रामकृष्ण यादव ने योगा और संस्कृत में पढ़ाई की। स्वामी शंकर देव ने उन्हें रामदेव का नया नाम दिया। 2003 में आस्था टीवी पर उन्होंने योग सिखाना शुरू किया और देखते ही देखते प्रसिद्ध हो गए। अजय को विश्वास है कि बाबा की कहानी लोगों को पसंद आएगी।