शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan remains silent on film with shahrukh khan
Written By

शाहरुख के साथ फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने साधी चुप्पी

शाहरुख के साथ फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने साधी चुप्पी - Aishwarya Rai Bachchan remains silent on film with shahrukh khan
अगर शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट में साथ आ जाते हैं तो यह नए साल में दो बड़े सितारों का फिर साथ आना होगा। इन तीनों की आखिरी फिल्म 2002 में आई 'देवदास' थी। खबर है कि तीनों एक बार फिर साहिर लुधियानवी पर बनने वाली फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। 


 
 
ऐसा कहा जा रहा है कि भंसाली चाहते हैं कि शाहरुख साहिर की भूमिका निभाएं और ऐश्वर्या पंजाबी कवि अमृता प्रीतम का किरदार करें। इन दोनों के रोमांस को पर्दे पर शाहरुख और ऐश्वर्या लाएं। फिल्म का नाम 'गुस्ताखियां' हो सकता है। फिल्म को लेकर इतनी चर्चाएं हो रही हैं बावजूद इसके ऐश्वर्या ने चुप्पी साध रखी है। ऐश्वर्या से इस बारे में पूछा गया और उन्होंने इस सवाल को दरकिनार कर दिया। इसके उलट वह सरबजीत पर बात करने लगीं, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। 
 
ऐश्वर्या हमेशा से भंसाली की पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं। हम दिल दे चुके सनम, देवदास और गुजारिश जैसी फिल्में वे साथ कर चुके हैं। चर्चा है कि भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' में भी ऐश्वर्या एक गाना करती हुई नजर आ सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान को कोरियोग्राफ करना रोमांचक अनुभव : रेमो डिसूजा