बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Ranbir Kapoor
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (18:39 IST)

'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर के साथ तुच्छ कामुकतापूर्ण दृश्य नहीं : ऐश्वर्या

Aishwarya Rai Bachchan
मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन का कहना है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनके रोमांस का दृश्य तुच्छ कामुकतापूर्ण नहीं है, बल्कि इसे उत्कृष्ठ ढंग से दिखाया गया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के दृश्यों को फिल्माते समय उन्हें किसी तरह की चिंता थी, उन्होंने कहा, यह मेरे निर्देशक के साथ सहजता के स्तर को लेकर है। हमें पता है कि इस फिल्म की यात्रा कैसी होगी। 
 
उन्‍होंने कहा, यह चिंता में डालने वाला नहीं है। मुझे अपने किरदार के बारे में अच्छी तरह से पता है। इस बीच, निर्देशक करण जौहर ने ऐश्वर्या की ओर से कहा, वह अपने किरदार सबा की भूमिका और इसकी जरूरतों को बखूबी समझती हैं। (भाषा)