गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after talking to katrina kaif virat kohli became her fan video viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (14:01 IST)

कैटरीना कैफ से 2 मिनट बात करने के बाद उनके फैन बन गए थे विराट कोहली, वायरल हो रहा वीडियो

कैटरीना कैफ से 2 मिनट बात करने के बाद उनके फैन बन गए थे विराट कोहली, वायरल हो रहा वीडियो - after talking to katrina kaif virat kohli became her fan video viral
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फैन दुनियाभर में हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर जाते हैं। लड़कियां उनके डैसिंग लुक और स्मार्टनेस पर जान छिड़कती हैं। लेकिन विराट का दिल तो बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना के लिए धड़ता है।

 
दिलचस्प बात तो ये है कि वह एक्ट्रेस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा नहीं बल्कि कोई और अभिनेत्री हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि उनके लिए सबसे बड़ी ऑफ फील्ड मोमेंट क्या है। 
 
जब एंकर विराट से पूछती हैं कि अभी तक का उनका सबसे बड़ी ऑफ फील्ड मोमेंट क्या है तो इसपर विराट कहते हैं कि कैटरीना कैफ ने मुझसे पूरे दो मिनट बातचीत की। यह मेरा बिगेस्ट मोमेंट है।' इस पर एंकर कहती है सच में तो विराट कहते हैं इसमें झूठ क्या बोलना जो सच है वो है।
 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विराट अब अनुष्का से शादी कर चुके हैं और एक बेटी के पिता भी हैं। इन दिनों विराट अपनी बेटी वामिका को लेकर खूब चर्चा में बने रहते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'खतरों के खिलाड़ी' के लिए राहुल वैद्य ने ठुकराया इस शो का ऑफर