• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after pre release event of saaho prabhas and shraddha kapoor new poster out
Written By

साहो की प्री-रिलीज से पहले सामने आया प्रभास और श्रद्धा कपूर का दमदार पोस्टर

Saaho
प्रभास की फिल्म साहो इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं हुई है। मेगाबजट की यह फिल्म पहले ही अपनी फिल्म मेकिंग अमाउंट को लेकर चर्चा में आ चुकी है। अब खबर है कि फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर साहो के निर्माता 2.5 करोड़ रुपये का खर्च करेंगे। इस प्री-रिलीज इवेंट से पहले साहो का एक और पोस्टर सामने आया है।


इस पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा के बीच लव सीन दिख रहा है। श्रद्धा और प्रभास एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। प्रभास पूरी तरह से श्रद्धा की बांहों में खोए हैं।
 
इस पोस्टर ने सभी को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्सुक बना दिया है। फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के समय फिल्म के बारे में प्रभास ने बात करते हुए कहा था कि वह फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

साहो का प्री-रिलीज इवेंट हैदराबाद स्थ‍ित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में फिल्म में इस्तेमाल की गई गाड़ियां और मशीनों को डिस्प्ले किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल की गई किलर मशीन्स को भी डिस्प्ले में रखा जाएगा।

इस इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू मेंबर्स समेत तेलुगू सिनेमा के सेलिब्रिटीज शामिल होंगे। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म में यूज किए गए इक्व‍िपमेंट्स का यह एग्जीबिशन कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
 
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश जैसे उम्दा कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोमांस के साथ एक्शन, स्टंट्स और थ्रिलर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।