सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma vipul shah sudipto sen started shooting for bastar the naxal story
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (12:04 IST)

'द केरल स्टोरी' की सक्सेस के बाद अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग

'द केरल स्टोरी' की सक्सेस के बाद अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग | adah sharma vipul shah sudipto sen started shooting for bastar the naxal story
bastar the naxal story : फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बाद, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जिसका नाम है 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'। इस फिल्म का शूट शुरू हो चुकी है। 
 
मुहूर्त पूजा के साथ शूटिंग की शुरूआत हुई और पहले दिन का शूट लोकेशन पर हो रहा है। 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग आज मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई, जिसमें विपुल अमृतलाल शाह, सनशाइन पिक्चर्स से आशिन ए. शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा मौजूद थीं। 
 
पूजा के बाद, अदा शर्मा ने अपने पहले शॉट को लोकेशन पर शूट किया। फिल्म का शूट शुरू होने के साथ ही, उन्हें अपने पहले डायलॉग को भी डिलीवर किया, और उन्हें मिलिट्री पैंट, ब्लैक कमांडो टी-शर्ट, और कमांडो-स्टाइल बंधाना में देखा गया। 
 
ये कहना गलत नही होगा की इस खबर ने फिल्म देखने के इंतज़ार को दर्शकों के बीच बढ़ा दिया है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं। 
 
इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से बनाई गई है जो 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में 11 साल पूरे, पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस