सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khans son Junaid Khan impressed with his latest look photo goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (16:52 IST)

बॉलीवुड डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर छाए आमिर खान के बेटे जुनैद, कूल लुक से सभी को किया हैरान

बॉलीवुड डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर छाए आमिर खान के बेटे जुनैद, कूल लुक से सभी को किया हैरान | Aamir Khans son Junaid Khan impressed with his latest look photo goes viral
Junaid Khan Latest Look: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। वह इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। और ऐसा हो भी क्यों न आखिरकार जुनैद यशराज फिल्म्स की 'महाराज' के साथ अपनी शुरूआत कर रहें है, ऐसे में उन्हें लाइमलाइट तो मिलनी तय हैं। 
 
इससे पहले 6 साल तक आमिर के बेटे एक थिएटर एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। हालांकि वह लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं। लेकिन अब जुनैद खान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। लेटेस्ट फोटोशूट में जुनैद खान बेहद कूल नजर आ रहे हैं। 
जुनैद खान के इस फोटोशूट को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शेयर किया हैं। इस तस्वीर में ऑलिव ग्रीन कुर्ता पहने जुनैद बेहद हैंडसम और कूल लग रहे हैं। दरअसल सालों से इंडस्ट्री में रहने के बाद, अविनाश आमिर खान को अच्छी तरह से जानते हैं और ऐसे में एक स्वीट कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जैसा पिता वैसा बेटा? परफेक्शन या ईजीस्वैज?? जुनैद खान बड़े हो गए हैं और कैमरे और लाइट्स का सामना करने के लिए तैयार हैं।' 
 
कई नेटिज़न्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'वाह, यार आमिर खान का बेटा?! यहां कमाल लग रहा है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'वाह, उसने वास्तव में अपना लुक बदल लिया है!' एक यूजर ने लिखा, 'आमिर खान का बेटा है ना?? वह बहुत कूल लग रहा है।'
 
बता दें, अपने एक्टिंग पैशन को फॉलो करते हुए जुनैद खान ने अगस्त 2017 में निर्देशक क्वासर ठाकोर पदमसी के बर्टोल्ट ब्रेख्त के 'मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन' के रूपांतरण के साथ थिएटर में अपनी शुरुआत की थी, जो युद्ध की बेरुखी पर एक तीखा सटायर है। 
 
इसके बाद से आमिर के बेटे जुनैद इसी दिशा में लगातार आगे बढ़े, और थिएटर में सालों के मेहनत और प्रभावशाली काम के साथ अपनी कला को निखार रहे हैं और अब आखिरकार वाईआरएफ के महाराज के साथ अपने स्क्रीन डेब्यू के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक इसके बाद वो साईं पल्लवी के साथ एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी में दिखाई देंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
स्टार प्लस ने अपने नए शो 'झनक' का किया ऐलान, हिबा नवाब निभाएंगी मुख्य किरदार