एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का फ्लैट में मिला शव, हत्या की आशंका
स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस कृतिका चौधरी अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाई गई है। संदेह है कि कृतिका की तीन-चार दिन पहले हत्या कर दी गई है। जब शव सड़ गया और बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। अंधेरी (वेस्ट) में कृतिका के अपार्टमेंट भैरवनाथ सोसाइटी की पांचवी मंजिल के फ्लैट नंबर 503 में में पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला। एसी ऑन था। पुलिस को संदेह है कि कृतिका की हत्या कर एसी ऑन कर दिया गया ताकि दुर्गंध बाहर न आ पाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट्स आने पर मामला और स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि कृतिका ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। कहा जा रहा है कि कृतिका के शरीर पर चोट के निशान हैं। फिलहाल अंबोली पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है। हरिद्वार की रहने वाली कृतिका फिल्म 'रज्जो' और एकता कपूर के एक सीरियल में काम कर चुकी हैं।