शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddoo ka darbar

दद्दू का दरबार : किसान की ऋण माफी

दद्दू का दरबार : किसान की ऋण माफी - Daddoo ka darbar
प्रश्न : दद्दूजी यदि सरकार आर्थिक आधार पर किसानों की ऋण माफी की योजना लेकर आए तो किस तरीके से यह सुनिश्चित किया जाए कि कौन-सा किसान सम्पन्न है और कौन-सा गरीब।
 
उत्तर : बड़ा ही आसान तरीका है। जिस किसान के गाल भरे हुए हों वह सम्पन्न और जिनके पिचके हुए हों वे गरीब। इस तरीके को सत्यापित करना चाहें तो किसी नेता के जन्मदिन पर बड़े समाचार पत्रों में प्रकाशित फुल पेज बधाई विज्ञापन में 20-25 छुटभय्ये नेताओं के फोटो देख लें। सभी के गाल भरे हुए नजर आएंगे। अब भला कोई गरीब आदमी नेता बन सकता है। यदि बन भी गया तो उसका फोटो क्या विज्ञापन में दिखेगा। आधार कार्ड बनते समय कम्प्यूटर खुद फोटो से पिचके या भरे गाल पहचान कर गरीबी या सम्पन्नता की मुहर लगा सकता है। किसी सर्वे की कोई जरूरत नहीं होगी।   
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ के मैसेज का सोनम ने नहीं दिया जवाब... बिग-बी को आया गुस्सा