मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट का निधन, फिल्म शोले में निभाई थी यह भूमिका
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे और बीते कुछ दिनों से होली फैमिली अस्पताल में भर्ती थे। एक्टर की फैमिली ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है।
मुश्ताक मर्चेंट ने कई फिल्मों में काम किया। वह फिल्मों में कॉमेडी के लिए जाने जाते थष। मुश्ताक ने सीता और गीता, जवानी दीवानी, हाथ की सफाई, सागर, प्यार का साया और फिफ्टी फिफ्टी जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
मुश्ताक मर्चेंट ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म शोले में भी काम किया था। हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो उनका सीन लोगों को देखने को नहीं मिला। इसकी वजह फिल्म की लंबाई थी। फिल्म की लंबाई को कम करने के लिए उनका रोल काट दिया था।
मुश्ताक मर्चेंट ने 'शोले' में दो भूमिकाएं निभाई थीं, एक ट्रेन ड्राइवर की और दूसरी जिसमें जय और वीरू ने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने से ठीक पहले उनकी मोटर साइकिल चुरा लेते हैं।
मुश्ताक मर्चेंट लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे। उन्होंने लगभग 16 साल पहले अभिनय छोड़ दिया था और सूफी बन गए थे। वह केवल धार्मिक कामों में खुद को बिजी रखते थे।