सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor milind gunaji returns to work after sons marriage
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:50 IST)

बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी

Milind Gunaji
एक एक्टर, एक राइटर और एक होस्ट होने के साथ-साथ मिलिंद गुणाजी एक उम्दा फोटोग्राफर भी है इस बात का जिक्र उन्होंने बहुत बार किया हैं। मिलिंद के पास उनके द्वारा निकाले गए 2 से 3 हजार अद्भुत चिड़ियों के फोटोज का कलेक्शन हैं। जिसकी प्रदर्शनी शायद बहुत ही जल्द मिलिंद करे।

 
हाल ही में सिंधुदुर्ग में बेटे के शादी और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद मिलिंद वापस अपने काम पर लौट आए हैं। लेकिन इस बार उनका ये काम उनका जुनून हैं। पर्यावरण संरक्षण और पक्षी बचाओ जैसे नेक कॉज से मिलिंद हमेशा जुड़े रहते हैं। और जहां क्यूरेटेड 100 पक्षियों की खूबसूरत फोटोग्राफी की प्रदर्शनी वो भी एक सामाजिक संदेश के साथ हो तो मिलिंद जरूर वहां पहुंचते हैं। 
 
तभी तो मुकेश पारपियानी-क्यूरेटेड 100 चुनिंदा फोटोग्राफरों द्वारा के खजाने से रखी फोटो प्रदर्शनी 'बर्ड्स एज मैसेंजर ऑफ़ पीस' के इस खास प्रदर्शनी में मिलिंद गुणाजी ने भाग लिया। मिलिंद कहते हैं कि मुझे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रहा हैं। मेरे पिताजी ने मुझे बचपन मे ही तीन ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया था। उनका कहना था कि मेरी फ्रेमिंग बहुत कमाल की हैं। 
 
उन्होंने कहा, जब मैं महाराष्ट्र के खूबसूरत किलों और पर्यटक स्थानों पर ट्रेकिंग के लिए जाता था तब मैंने बहुत तस्वीरें कैप्चर की। एक बार मैं अपने शो भटकान्ति के शूट के लिए अलीबाग के कोलाबा किले के खोज के दौरान जान बचते बचा, तब हाई टाइड के चलते मै लगभग डूबते डूबते बचा जो मेरी जिंदगी का बहुत डरावना पल था। 
 
बता दे कि मिलिंद गुणाजी अनीस बज्मी के निर्देशन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ भूल भुलैया 2, राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत हिट, ब्रूस ली के हमशक्ल और अली फजल के साथ विंग्स ऑफ गोल्ड, अजय देवगन के साथ एक फिल्म कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही होगी। 
 
एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता के साथ मिलिंद एक वेब सीरीज कर रहे हैं। इसके साथ साथ वे महाराष्ट्र सरकार के वन और वन्यजीव के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। मिलिंद महाराष्ट्र टूरिज्म के कमिटी मेंबर में हैं जहां वो पर्यटन और फोर्ट के विकास में भी अद्भुत भूमिका निभाते हैं।
 
ये भी पढ़ें
15 बेलन तोड़ चुकी हो, 1 और तोड़ देती : कसम से कमाल का है चुटकुला