रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivian dsena divorces wife vahbiz dorabjee
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (16:35 IST)

टीवी एक्टर विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी का हुआ तलाक, आपसी सहमति से हुए अलग

टीवी एक्टर विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी का हुआ तलाक, आपसी सहमति से हुए अलग - vivian dsena divorces wife vahbiz dorabjee
टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डिसेना और उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी का तलाक हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से अपने 7 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है। विवियन और वा‍हबिन ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर एक-दूसरे से तलाक का ऐलान किया है।

 
विवियन और वाहबिज ने अपनी शादी के 3 साल बाद ही अलग होने का फैसला कर लिया था और तब से दोनों अलग ही रह रहे थे। हालांकि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब यह कपल कानूनी तौर पर अलग हो चुका है। खबरों के अनुसार अपने स्टेटमेंट में दोनों ने ही किसी को भी तलाक के लिए दोषी नहीं बताया और ना ही इसकी कोई वजह बताई। 
 
विवियन और वाहबिज ने कहा, कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं और अब हमारा तलाक हो गया है। हमने बहुत मेहनत की इतने सालों में कि हमारे बीच क्या संभावनाएं थीं और आखिरकार हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हमें अपने रास्ते अलग कर लेना चाहिए। यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला है और इसमें किसी को किसी का साइड लेने की जरूरत नहीं है। ना ही किसी एक पर आरोप लगाने या हमारे अलग होने की वजह ढूंढने की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा कि हम अपने सभी फैंस से अपील करते हैं कि वह इन बातों को समझे। हमने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा और हमारे लिए हमारी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करना मुश्किल होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम फैंस के प्यार और सपोर्ट के जरिए अपने काम को इसी तरह जारी रखेंगे।
 
बता दें कि विवियन और वाहबिज की मुलाकात शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी। दोनों ने साल 2013 में शादी की थी। विवियन और वाहबिज के रिश्ते में शादी के तीन साल बाद ही दरार आ गई थी। तब से दोनों अलग रह रहे थे।
 
ये भी पढ़ें
’द कश्मीर फाइल्स' से भाषा सुंबली का मोशन पोस्टर रिलीज, निभा रहीं यह किरदार