मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek tells Amitabh magician
Written By

अभिषेक ने अमिताभ को कहा 'जादूगर'

Amitabh Bachchan
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन को जादूगर मानते हैं। उन्होंने अमिताभ की फिल्म 'टीई3एन' देखकर इसमें उनके अभिनय को अब तक की बेहतरीन प्रस्तुति करार दिया है।
 
रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म 'टीई3एन' देखी। यदि आपने नहीं देखी तो देखें। यह फिल्म पसंद आएगी। हर किसी की इसमें बेहतरीन प्रस्तुति है।
 
अभिषेक ने लिखा कि फिल्म देखने के बाद लगता है कि इससे पहले उन्होंने ऐसा अभिनय नहीं किया। सीनियर बच्चन एक जादूगर हैं।
 
गौरतलब है कि सुजॉय घोष द्वारा निर्मित फिल्म 'टीई3एन' में अमिताभ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जबकि विद्या बालन इसमें अतिथि की भूमिका में हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मेजर ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे वरुण धवन!