सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati
Written By

ऐश्वर्या राय के कारण अभिषेक बच्चन को मिली भंसाली की फिल्म!

ऐश्वर्या राय के कारण अभिषेक बच्चन को मिली भंसाली की फिल्म! - Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati
अभिषेक बच्चन अब फिल्म साइन करने के मूड में हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले कहा था कि वे तभी फिल्म साइन करेंगे जब स्क्रिप्ट और उनका रोल दमदार होगा। हाल ही में उन्होंने प्रभुदेवा की 'लेफ्टी, निशिकांत कामत की अनाम फिल्म, रोनी स्क्रूवाला की अगली फिल्म और रजत रवैल की 'बच्चन सिंह' साइन की है। अब वे संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगे। 
 
प्रोफेसर का किरदार 
भंसाली इस फिल्म के निर्माता होंगे जबकि रोहित रॉय फिल्म का निर्देशन करेंगे। भंसाली के साथ रोहित ने तीन फिल्म निर्देशित करने की डील साइन की है और पहली फिल्म वे अभिषेक बच्चन को लेकर बनाएंगे। यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कथा पर आधारित होगी। एक महिला और एक प्रोफेसर की प्रेम कहानी इसमें दिखाई जाएगी। प्रोफेसर का किरदार अभिषेक बच्चन निभाएंगे। सूत्रों का कहना है कि उन्हें अपना रोल बहुत पसंद आया है। 
 
ऐश्वर्या के कारण मिली फिल्म! 
सुनने में आया है कि यह फिल्म अभिषेक को भंसाली और ऐश्वर्या के मधुर संबंधों के चलते मिली है। ऐश्वर्या को लेकर भंसाली ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम और गुजारिश बनाई है। इन तीनों‍ फिल्मों में भंसाली ने ऐश्वर्या को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया था। बाजीराव मस्तानी भी ऐश्वर्या को लेकर ही बनाने की योजना भंसाली ने बनाई थी, लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के बीच अलगाव हो गया और भंसाली ने अपनी फिल्म निरस्त कर दी। वर्षों बाद दीपिका और रणवीर सिंह के साथ उन्होंने यह फिल्म बनाई है। 
 
पद्मावती में ऐश्वर्या! 
इस समय भंसाली 'पद्मावती' में व्यस्त हैं। इस फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया है। खबर है कि इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या पर एक गाना फिल्माया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज