शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhimanyu singh played vilain rohit shetty and akshay kumar film sooryavanshi
Written By

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में हुई इस खतरनाक विलेन की एंट्री

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में हुई इस खतरनाक विलेन की एंट्री - abhimanyu singh played vilain rohit shetty and akshay kumar film sooryavanshi
बॉलीवुड के मशहुर डायरेक्टर रोहित शेट्टी कॉप ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन के साथ सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और रणवीर सिंह के साथ सिम्बा जैसी ब्लॉकबस्टर कॉप ड्रामा फिल्में देने के बाद अब रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं।


रोहित की फिल्मों में जितना अहम रोल हीरो का होता है उतना ही अहम रोल विलेन का होता है। पहले खबर आ रही थी कि इस फिल्म में खलनायक के रोल के लिए सोनू सूद का नाम सामने आ रहा थ। लेकिन अब किसी दूसरे खतरनाक विलेन की एंट्री इस फिल्म में हो चुकी है।
 
Photo Credit- Twitter
खबरों के अनुसार अक्स, गुलाल और मॉम जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके अभिमन्यु सिंह इस फिल्म में अक्षय कुमार से टक्कर लेते हुए नजर आने वाले हैं। अभिमन्यु सिंह अभी तक कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं।

अभिमन्यु ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'रोहित सर ने मुझे तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म थीरान देखकर पसंद किया। उस फिल्म में मैं एक विलेन के किरदार में था, जिसमे कुछ-कुछ हीरो जैसे लक्षण भी थे। फिल्म को देखने के बाद रोहित सर इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे कॉल कर कहा बधाई हो तुमको फिल्म सूर्यवंशी में काम मिल गया है। 
 
फिल्म सूर्यवंशी में अपने किरदार के बारे अभिमन्यु ने कहा कि 'मेरा किरदार बहुत ही अप्रत्याशित और घातक है, जिसने देश के सभी पुलिसवालों के खिलाफ एक जंग छेड़ रखी है। अक्षय के साथ पहले दिन की शूटिंग अद्भुत थी और उन्हें उसी दिन कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस पूरे करने थे।
 
सूर्यवंशी आतंकवाद के खिलाफ होगी और इसमें अक्षय कुमार एक एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी का रोल करेंगें। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ को साइन किया जा चुका है। वहीं अक्षय की मां के किरदार के लिए कुछ दिन पहले ही बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता को साइन किया गया है। यह फिल्म साल 2020 में ईद के दौरान रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सनी देओल की गाड़ी का एक्सीडेंट, टायर फटा और डिवाइडर से टकराई