Box Office पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहला वीकेंड : रफ्तार नहीं पकड़ पाई फिल्म
हिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा भाग हाल ही में रिलीज हुआ है। टाइगर श्रॉफ जैसा हीरो फिल्म में होने से अपेक्षा बढ़ना स्वाभाविक था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा।
फिल्म ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये से शुरुआत की। दूसरे दिन यानी शनिवार को थोड़े कलेक्शन बढ़े और फिल्म ने 14.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
तीसरे दिन रविवार होने के कारण कलेक्शन बढ़ना थे, लेकिन शनिवार की तुलना में यह कम रहे। फिल्म ने रविवार को 12.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ पाई। बहाने बनाए जा सकते हैं कि देश में कुछ जगह मतदान था। आईपीएल का फाइनल था, लेकिन यह सिर्फ बचाव के लिए कही गई बातें हैं।
पहले वीकेंड में फिल्म ने 38.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म मुंबई, दिल्ली और बड़े शहरों तथा मल्टीप्लेक्स में अच्छी रही है, लेकिन छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन में फिल्म का प्रदर्शन कमजोर है।
वीकडेज़ में फिल्म को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी यह आगे तक जा पाएगी। वैसे फिल्म के विभिन्न राइट्स ऊंचे दामों में बिके हैं इसलिए फिल्म प्लस में ही रहेगी।
टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन पुनीत पांडे ने किया है।