बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ali abbas zafar wants to direct shahrukh khan and salman khan in a film
Written By

शाहरुख और सलमान खान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं अली अब्बास जफर

शाहरुख और सलमान खान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं अली अब्बास जफर - ali abbas zafar wants to direct shahrukh khan and salman khan in a film
अली अब्बास जफर इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म 'भारत' बना रहे हैं। ये फिल्म कोरियन फिल्म 'ऑड टू माय फादर' की हिन्दी रीमेक है। हाल ही में अली अब्बास जफर ने जो बात कही है उसे सुनकर शाहरुख और सलमान के फैंस खुश हो जाएंगे।
 
अली अब्‍बास जफर ने कहा है कि शाहरुख और सलमान एकसाथ काम करना चाहते हैं, वह दोनों एक दूसरे के काम को पसंद करते हैं। दोनों सुपरस्‍टार जल्‍द ही एकसाथ फिल्‍म में दिखाई देंगे।
 
अली अब्‍बास जफर ने कहा कि वह शाहरुख खान और सलमान खान को एकसाथ लेकर फिल्‍म बनाने की इच्‍छा रखते हैं। शाहरुख और और सलमान खान जल्‍द एक साथ काम करते दिखाई दे सकते हैं। इंशाअल्‍लाह, यह जल्‍द ही संभव हो सके। मैं जब स्क्रिप्‍ट लिखूंगा तो यह संभव हो सकेगा। दोनों स्‍टार एक दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों एक साथ काम करना चाहते हैं। यदि ऐसी कोई स्क्रिप्‍ट आती है तो वह दोनों जरूर एकसाथ काम करना चाहेंगे।
 
शाहरुख खान और सलमान खान फिल्म करन अर्जुन फिल्‍म में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्‍म जबरदस्‍त हिट साबित हुई थी। इसके बाद यह दोनों स्‍टार 'कुछ कुछ होता है' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' में साथ नजर आए। अब दोनो एक दूसरे की फिल्मों में कैंमियो करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका के टॉक शो में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान