• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhijeet, Uri, Mahesh Bhatt, Karan Johar, Ae Dil Hai Mushkil
Written By

अभिजीत ने खान्स-जौहर-भट्ट को कहा दलाल... पाकिस्तानी कलाकारों को बाहर करो

अभिजीत
उड़ी की घटना के बाद गायक अभिजीत फिर एक बार उबल पड़े हैं। वे हमेशा से ही पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और संगीतकारों का विरोध करते आए हैं। ट्वीटर पर एकाएक वे सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाते हुए महेश भट्ट, करण जौहर और सुपरस्टार खान्स पर उंगली उठाई और उन्हें दलाल कहा है। ये सब पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में अवसर देते हैं। 
करण जौहर की दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान नजर आएंगे। इसके पहले भी करण के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्मों में फवाद नजर आए थे। महेश भट्ट अक्सर अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी अभिनेता, गायक और संगीतकारों को अवसर देते रहे हैं। दूसरी ओर शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ दिखाई देंगे। सलमान खान भी फवाद खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
अभिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत के कलाकारों की ऊंगली के नाखून के बराबर भी नहीं हैं। अभिजीत ने ट्वीट किया है कि मैंने कभी नहीं कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करो बल्कि इन्हें तो लात मार कर बाहर करना चाहिए। करण जौहर, महेश भट्ट को उन्होंने शर्मनाक कहते हुए ट्वीट किया है यही लोग उन्हें मौका और पैसा देते हैं जिसके कारण उड़ी जैसी घटनाएं होती हैं। 
अभिजीत के ट्वीट के बाद बॉलीवुड में फिर यह चर्चा गरम हो गई है कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में अवसर देना चाहिए। वो भी तब जब पड़ोसी देश लगातार हमारे सैनिकों की हत्याएं कर रहा है। 
ये भी पढ़ें
प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा के रोचक किस्से