शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khans daughter ira khan gets engaged to nupur shikhare
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (11:08 IST)

आमिर खान की बेटी आइरा ने पिता के फिटनेस कोच नूपुर संग की सगाई

आमिर खान की बेटी आइरा ने पिता के फिटनेस कोच नूपुर संग की सगाई | aamir khans daughter ira khan gets engaged to nupur shikhare
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई कर ली है। आइरा बीते काफी समय से अपने पिता के फिटनेस कोच नूपुर को डेट कर रही हैं। कुछ महीनों पहले ही आइरा को नूपुर ने प्रपोज किया था। अब दोनों की ऑफिशियल सगाई भी हो गई है। 

 
आइरा और नूपुर की सगाई में आमिर खान अपने पूरे परिवार के संग पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सगाई के फंक्शन में आइरा रेड कलर का खूबसूरत गाउन पहने नजर आईं। वहीं नूपुर शिखरे ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद हैंडसम लग रहे थे। 
 
बेटी की सगाई में आमिर खान का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। आमिर खान लंबी सफेद दाढ़ी में व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहने नजर आए। आइरा की सगाई में किरण राव और आजाद खान ने भी शिरकत की। वहीं आइरा के कजिन इमरान खान भी लंबे समय बाद किसी फंक्शन में नजर आए।
 
बता दें कि बीते दिनों आइरा खान और नुपुर शिखरे ने अपने एक जॉइंट पोस्ट साझा कर फैंस को अपनी सगाई की खबर दी थी। उन्होंने सपनों वाले प्रपोजल का एक वीडियो साझा किया था। नूपुर ने अपनी लेडीलव आइरा को इटली में एक शो के दौरान प्रपोज किया था। 
 
आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आइरा पर्दे के पीछे निर्देशन के क्षेत्र में एक्टिव हैं। उन्होंने साल 2019 में थिएटर प्रोडक्शन 'यूरिपिड्स मेडिया' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
4 साल तक सुष्‍मिता सेन ने लड़ीं इस बीमारी से जंग, फिर ऐसे हुईं ठीक